किसानो को फसल के साथ-साथ खेत की मेड पर पेड़ लगाने चाहिए, कुछ किसान आपने खेत की बाऊंड्री पर पेड़ लगाने की सोचते है, लेकिन वे ये सोचते है की कौन से पेड़ लगाए जाए जिस से ज्यादा से ज्यादा मुनाफा मिल सके,कुछ किसान खेत की मेड पर सागवान के पेड़ लगाते है,आप को बता दे की सागवान पेड़ को त्यार होने में 25 साल का समय लगता है, कुछ किसान सफेदा लगाते है, सफेदा को पानी की बहुत जरूरत होती है, सफेदा खेत में नमी को सोख लेता है जिस से सफेदा के नजदीक फसल भी नहीं हो पाती,
आज हम आप को एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप कम समय में करोड़ो की कमाई कर सकते है, इस का नाम है मालाबार नीम, ये नीम साधारण नीम से थोड़ा अलग है,मालाबार नीम के पेड़ की खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है, मालाबार नीम को पानी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती है । मार्च – अप्रैल के दौरान बीज बोना सबसे अच्छा है। ये पेड़ अपनी तेजी से विकास के लिए जाना जाता है। मालाबार नीम की लकड़ी की बाज़ार में बहुत डिमांड होती है, मालाबार नीम की लकड़ी प्लाईवुड उद्योग के लिए सबसे पसंदीदा प्रजाति है।