क्या नारियल,अंडा जा दीपक की सहायता से जमीन में मौजूद मीठे और अधिक पानी का पता लगाया जा सकता है?जी हाँ कुछ ऐसे तरिके है जिनसे जमीन में मौजूद पानी का पता लगा सकते है और कुछ लोगों का मानना है के यह तरिके बहुत ही कामयाब है। लेकिन इनका कोई वैज्ञानिक आधार ना होने के कारण कुछ लोग इन तरीको पर सवाल उठाते है ।
सबसे पहले हम नारियल के इस्तेमाल से पानी का पता लगाना बताएंगे। इस विधि में नारियल को हथेली पर सीधा रखा जाता है और फिर उस जमीन का चक्र लगया जाता है जहाँ पर पानी की जाँच करनी हो आप देखेंगे के जहाँ जमीन में पानी होने के संभावना हो वहाँ नारियल अपने आप खड़ा हो जाता है। और फिर उसी स्थल को मीठे जल प्राप्ति का पर्याप्त स्त्रोत मान लिया जाता है।अंडा विधि भी बिलकुल ऐसे ही काम करती है ।