दोस्तों देखा गया है के जैसे लोग भी अंग्रजी एलोपेथी दवाई का इस्तमाल ज्यादा कर रहे है वैसे ही पशुओं के लिए भी ज्यादा अंग्रेजी दवाई का इस्तमाल हो रहा है । जिस से पशुओं को एक बीमारी तो ठीक हो जाती है ।लेकिन उस अंग्रजी दवाई के इस्तमाल से दूसरी बीमारी लग जाती है ।
इस लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही देसी नुस्खे बताना चाहते है जिनके इस्तमाल से आप बहुत कम खर्च और बिना किसी दुष्प्रभाव से अपने पशुओं को ठीक कर सकते है । इनके देसी इलाज के लिए विकी पंसारी बताते है के पशु को सबसे बड़ी समस्या पेट ख़राब होने की आती है । तो ऐसे में आप अपने आस पास के जितने भी पेड़ पौधे मजूद है जैसे आम ,जामुन, आमला आदि पेड़ों के पत्ते अपने पशओं को जरूर खिलाएं ।