जाने दो मिंट में छिपकली भगाने का नुस्खा

दोस्तों हमारे घर में छिपकली का होना आम सी बात है | ज्यादातर लोग छिपकली से नफरत करते है इसका एक वैज्ञानिक कारण है दरअसल छिपकली जहरीली होती है और अगर यह खाने-पीने के सामान में गिर जाए और उस खाने को कोई इंसान खा ले तो उसकी मौत भी हो सकती है, इस लिए अपने घर से छिपकलियों को दूर करना जरूरी हो जाता है |

लोग छिपकली को भगाने के कई तरिके अपनाते है लेकिन यह पता नहीं कहाँ से फिर वापिस आ जाती है | तो आज हम अप्पको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे है जिसके बाद छिपकली आपको कभी भी तंग नहीं करेगी और यह एक आजमाया हुआ तरीका है जिसने भी इसका इस्तेमाल किया उसने छिपकली से छुटकारा पा लिया|

इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी एक प्याज,काली मिर्च के दो चमच ,एक स्प्रे बोतल,पानी और साबुन के कुछ टुकड़े चाहिए |सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में पानी डालें, उसके बाद एक प्याज का रस निकाल कर उसे पानी में डाल ले, फिर दो चमच काली मिर्च ले और उसे अच्छी तरह से पीस ले और पीसी हुई काली मिर्च को बोतल में डाल दे|

उसके बाद जो साबुन के टुकड़े इस्तमाल करने के बाद बच जाते है ऐसे छोटे छोटे 3-4 टुकड़े बोतल में डाल ले , और बोतल को हिलाए ता जो ये पूरी तरह मिक्स हो जाए लीजिए आपका चमत्कारी घोल त्यार है |इसको इस्तमाल करना भी बहुत आसान घर के कोनों में छिड़के जहां-जहां छिपकलियां आती है. इसका स्प्रे करते ही छिपकली तरुंत भाग जाएगी और जब तक इसका असर रहेगा उस जगह पर छिपकलियां दुबारा नहीं आएंगी |