जो लोग एफडी पर ज्यादा ब्याज दर की तलाश कर रहे है उनके लिए अच्छी खबर है, किचन अप्लायंस फर्म Hawkins cooker लोगो के लिए एक मुनाफेदार स्कीम लेकर आया है। किचन अप्लायंस फर्म हॉकिंस कुकर कंपनी का एफडी प्लान 12 महीने से 36 महीने के लिए है । इस में आपको सालाना ब्याज 10.50 फीसदी तक मिलेगा ।
आप को बता दे की कंपनी की यह स्कीम 18 सितंबर से खुल गई है. इस स्कीम में आपको 12 माह की एफडी पर 10 फीसदी, 24 माह की एफडी पर 10.25 फीसदी और 36 माह की एफडी पर 10.50 फीसदी ब्याज मिलेगा ।
इस स्कीम में आपको कम से कम 25 हजार रुपये निवेश करना होगा.इस स्कीम में आप दो तरह से एफडी करवा सकते है । पहले में पैसा एक साथ मेच्योरिटी पर लिया जा सकता है. वहीं दूसरा में ब्याज को बीच बीच में लिया जा सकता है और मूलधन मेच्योरिटी के समय मिल जाएगा ।
इस स्कीम में अगर आप कम से कम 25,000 की एफडी कराते हैं और मैच्योरिटी पर राशि निकालते हैं, तो आप को 12 माह में 10 फीसदी ब्याज पर 27618 रुपये मिलेगा ।
इसे तरह 24 माह के लिए 25000 रुपये के निवेश पर 10.25 फीसदी ब्याज के साथ आप को 30661 रुपये मिलेगा । अगर आप 36 माह के लिए निवेश करवाते है तो 25000 रुपये के 10.50 फीसदी ब्याज के साथ 34210 रुपये मिल जाएगे ।
अगर बीच बीच में आपको ब्याज चाहिए तो यह हर 6 महीने पर आपको ब्याज मिलेगा । ब्याज निवेश अवधि के दौरान 30 सितंबर और 31 मार्च को ले सकते हैं । आप को बता दे की ज्यादातर बैंक 1 साल से 3 साल तक की एफडी पर 7.50 फीसदी से कम ही ब्याज देते हैं । ऐसे में यह नई स्कीम ज्यादा रिटर्न पाने के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है ।