आज के समय ट्रैक्टर के बिना खेती बहुत मुश्किल हो चुकी है और हर किसान के पास ट्रैक्टर होना सबसे ज्यादा जरूरी हो गया है। लेकिन ज्यादा महंगा मूल्य होने के कारण हर किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद पाता। आज के ट्रैक्टर्स की कम से कम कीमत 4 लाख रूपये है और छोटे किसान इतना पैसा जमा नहीं कर पाते।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मिनी ट्रैकटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ट्रैक्टर से 4 गुना कम कीमत में मिलता है और ये बड़े ट्रेक्टर के सरे काम भी करेगा। ये त्रिशूल कंपनी द्वारा त्यार किया हुआ त्रिशूल फार्म मास्टर ( Trishul Farm Master ) है। ये ट्रैक्टर बिलकुल मोटर साइकिल की तरह दीखता है और यह ट्रेक्टर एक छोटे किसान के सारे काम कर सकता है ।
इस मिनी ट्रैकटर (त्रिशूल फार्म मास्टर) की मदद से किसान बिजाई, जुताई, निराई गुड़ाई, भार ढोना, कीटनाशक स्प्रे आदि सब कुछ कर सकते है। ये मिनी ट्रैक्टर किसानों के बहुत काम आसान करता है। कीमत की बात करें तो ये आपको सिर्फ 1 लाख 45 हजार रूपये में मिल जाएगा है।
इस त्रिशूल फार्म मास्टर नाम के मिनी ट्रैक्टर में 510 CC ,फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है। इसकी लंबाई – 7.5 फ़ीट, चौड़ाई 3 फ़ीट और ऊंचाई 4 फ़ीट है। इसमें डीज़ल इंजन दिया गया है और एक घंटे तक चलाने पर भी ये सिर्फ 650 ml डीज़ल खर्च करता है। इसके टैंक में एक बार में 14 लीटर डीज़ल भरा जा सकता है। यानि कि एक बार टैंक फूल करने के बाद आप काफी लम्बे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इस गज़ब के मिनी ट्रैक्टर को खरीदने के लिए निचे दिए नंबर और पते पर संपर्क कर सकते हैं..