पशुपालक किसान भाई हमेशा पशु का दूध बढ़ाने के लिए नए नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं। लेकिन कई बार बहुत से नुस्खे आज़माने पर भी पशु का दूध नहीं बढ़ पाता। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा फार्मूला बताने वाले है जिसके इस्तेमाल से आपके पशु का दूध दोगुना तक बढ़ जाएगा। सबसे खास बात ये है कि आपकी ताज़ा ब्याई गाय भैंस भी इस फॉर्मूले के इस्तेमाल के बाद सिर्फ 3 में डबल दूध देने लगेगी।
फिर चाहे आपका पशु 4 किलो दूध देता हो या 15 किलो, इस फॉर्मूले के बाद दूध दोगुना हो जाएगा। ये फार्मूला तैयार करने के लिए सबसे पहले आप पंसारी की दुकान से डेढ़ किलो सफेद मिश्री, और डेढ़ किलो ही ताल मिश्री खरीदकर ले आये। अगर आपको ताल मिश्री न मिले तो सिर्फ 3 किलो सफेद मिश्री का इस्तेमाल कर सकते हैं।