चीन से शुरू हुआ खतरनाक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बहुत तेज़ी से फ़ैल रहा है जिस कारण लोग बहुत डरे हुए हैं। भारत में भी इस वायरस को लेकर लोगों के मन में काफी डर है और लोग इस वायरस से बचने के लिए तरह तरह के तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे में बहुत सी अफवाहें भी फ़ैल रही हैं। इन्ही अफवाहों के कारण भारत में आज कल दूध से महंगा गौमूत्र और गाय को गोबर बिक रहा है। जानकारी के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि गौमूत्र पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।
इसी कारण गौमूत्र और गोबर की कीमत बढ़ गयी है। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस समय गौमूत्र 500 रुपए प्रति लीटर और गाय का गोबर भी 500 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है। पश्चिम बंगाल के पशुपालक किसानों का कहना है कि उनका गौमूत्र और गोहा उनको दूध से ज्यादा कमाई करवा रहा है। अब ये अफवाह है या फिर सच इसके बारे में अभी तक कोई पक्की जानकारी नहीं है लेकिन इस कारण गौमूत्र और गोबर की डिमांड बढ़ती जा रही है।