कल से भारत के इन इलाकों में भारी बारिश और आंधी के साथ होगी ओलावृष्टि

पिछले काफी दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम बिलकुल साफ़ बना हुआ है। हलाकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर देखने को मिली। लेकिन अब आने वाले एक हफ्ते तक मौसम में बदलाव लगातार जारी रहेगा जिसके दौरान आँधी के साथ मध्यम और भारी बारिश और कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना भी है।

मौसम विभाग के अनुसार कल से 2 कमजोर प०वि० के प्रभाव से उत्तर भारत के साथ साथ और भी कई इलाकों में बारिश की शुरुआत दोबारा होगी। मौसम में होने वाला ये बदलाव लगातार 16 मई तक रह सकता है। इस पश्चिमी वि के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड मेंहल से लगातार 17 मई तक मध्यम बारिश की संभावना है। उसके बाद ये बारिश कम होने लगेगी।

इस मौसमी तब्दीली के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तरी व पुर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तरी मध्यप्रदेश में भी कल शाम से ही मेघगर्जन और आँधी तूफान के साथ हल्की बारिश या बूंदाबादी की शुरुआत हो जाएगी।

साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पुर्वी व दक्षिण-पुर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्यप्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पुर्वी गुजरात, मराठवाडा, विदर्भ, मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ मे बहुत सी जगहों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी है।

इसी तरह बाकि हिस्सों जैसे बिहार, पुर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड व पुर्वी मध्यप्रदेश में कुछ एक जगह हल्की बारिश या बूंदाबादी की शुरुआत हो जाएगी और इन इलाकों में भी लगातार बारिश का दौर जारी रहेगा। हलाकि इसी बीच पश्चिमी व दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान, कच्छ, सौराष्ट्र व तटीय महाराष्ट्र में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण, पश्चिमी व पुर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में मौसम साफ रहने के साथ गर्मी बढ़ेगी। इन इलाकों में लू की शुरुआत के साथ ही असहनीय गर्मी दस्तक देगी।

उसके बाद 16 मई को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तरप्रदेश समेत मध्य भारत में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। हलाकि उत्तर भारत मे दोपहर बाद एक या दो जगह हल्की बारिश की उम्मीद है। ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ़ रहेगा 17 मई से उत्तर व मध्य भारत मे बिल्कुल मौसम साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *