झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों का बुरा हाल किया हुआ है और लोग इस गर्मी से राहत पाने के लिए मानसून का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब ज्यादातर राज्यों में मानसून का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है। देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून जल्दी ही दस्तक देने वाला है और आने वाले दिनों में अच्छी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों में कई राज्यों में प्री-मानसून बारिश से मौसम सुहाना हुआ है और उमस से लोगों को राहत मिल रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों यानि 24 जून से देश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, केरल-माहे और लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक के साथ साथ बिहार में बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना है।