किसानों की आय को बढ़ाने और उन्हें राहत देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें समय समय पर कई प्रकार की योजनाएं लाती रहती हैं। अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने पशुपालन के ज़रिये किसानों की आमदन को डबल करने के लिए एक और बड़ा कदम लिया है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार गरीबी रेखा से नीचे आने वाले पशुपाल किसानों को फ्री में पशु शेड तैयार करके देगी।
जानकारी के अनुसार फ़िलहाल इस योजना को केवल हरियाणा सरकार ने शुरू किया है और आने वाले समय में इसे और भी कई राज्य शुरू कर सकते हैं। इस के बारे में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का कहना है कि उनकी सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा स्कीम के तहत गरीब पशुपालकों के लिए मुफ्त में पशु-शैड बनाने का फैसला किया है।