किसान हमेशा गेहूं की नई किस्मों की तलाश में रहते हैं जिनसे उन्हें ज्यादा पैदावार मिल सके। आज हम आपको ऐसी ही एक नई किस्म के बारे में जानकारी देंगे। आपको बता दें कि आईसीएआर के करनाल स्थित गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान केन्द्र ने हाल ही में गेहूं की एक नई किस्म ‘करन वन्दना’ पेश की है। केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह किस्म बहुत कम बीमीएइयों के साथ ज्यादा पैदावार देती है।
वैज्ञानिकों के अनुसार गेहूं की यह नई किस्म पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल के उत्तर पूर्वी मैदानी क्षेत्रों के लिए सबसे बढ़िया है। आपको बता दें कि किसानों को गेहूं की बाकि किस्मों से औसत उत्पादन 55 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक प्राप्त होता है। लेकिन ‘करन वन्दना’ से किसान 64.70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से भी ज्यादा पैदावार ले सकते हैं। खबरों के अनुसार ”करन वन्दना’-डीबीडब्ल्यू 187 में गेहूं की बाकि किस्मों के मुकाबले ज्यादा प्रोटीन के अलावा जैविक रूप से जिंक, आयरन और कई अन्य महत्वपूर्ण खनिज तत्व मौजूद हैं।