पिछले कई दिनों से खेती बिलों को लेकर पुरे देश के किसान संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद विधानसभा में ये बिल पास हो चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के विरोध को लेकर अभी तक कोई पर्तिकिर्या नहीं दी है जिससे ये साफ़ है कि सरकार अपने इस फैसले से पीछे नहीं हटने वाली। किसानों के साथ साथ कई राजनितिक पार्टियां भी इन बिलों का भारी विरोध कर रही हैं। आपको बता दें कि हर तरह से विरोध के बावजूद केंद्र सरकार आज विधानसभा में एक और बिल पेश करने जा रही है।
आज यानि सोमवार को भी केंद्र सरकार द्वारा संसद में लाए गए कृषि बिल को लेकर विधानसभा में हंगामे के आसार हैं। खबरों के अनुसार आज सरकार तीसरा खेती बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार का कहना है कि ये सभी बिल पास होने के बाद किसान अपनी फसल को देश के किसी भी हिस्से में जाकर बेच सकते हैं। दूसरी और विपक्ष ने केंद्र सरकार आरोप लगते हुए कहा है कि ये बिल सिर्फ किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य वंचित करने के लिए लाये गए हैं।