सरसों के भर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और गुरुवार को सरसों के भावे 5500 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए। आपको बता दें कि ये अब तक का सबसे महंगा भाव है। इससे पहले 21 अक्टूबर, 2015 को सरसों 5300 रुपए क्विंटल बिकी थी। हलाकि इतनी तेज़ी के बाद भी मंडियों में सरसों की आवक काफी कम है।
इसका एक बड़ा कारण ये है कि किसान माल को रोक कर बैठ गए हैं और इससे भी ज्यादा तेजी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन त्योहारी सीज़न होने के कारण सरसों की डिमांड बहुत ज्यादा है। इधर, नेफेड ने फिलहाल सरसों की नीलामी पर रोक लगा रखी है। इसी कारण मार्किट में माल की डिमांड बनी हुई है। माहिरों का कहना है कि आने वाले दिनों में सरसों के भाव अभी और तेज होंगे।