सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसान सड़कों पर है पर इसी बीच एक और खबर आ रही है जो किसानो को पसंद नहीं आएगी ।दरअसल केंद्र सरकार ने एक नया ऑर्डिनेंस जारी किया है जिसके तहत प्रदूषण फैलाने वाले किसानो को जेल भी हो सकती है।
इस ऑर्डिनेंस के मुताबिक, प्रदूषण फैलाने पर 5 साल तक की सजा और 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। सिर्फ पराली जलाने वाले किसान ही नहीं इस कानून से दूसरे कारण जिनसे प्रदूषण होता है जैसे गाड़ी का धुआं, फैक्ट्री का प्रदूषण आदि पर सख्ती होगी ।
लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर किसानो पर ही होगा क्योंकि किसानो को पराली का उचित समाधान ना मिलने के कारण पराली जलाने के बिना और कोई चारा नहीं रह जाता है । क्योंकि पराली प्रबंद पर किसान का बहुत खर्चा हो जाता है और उसे सरकार की तरफ से कोई सहयता भी नहीं मिल पाती इस लिए नयां कानून किसानो की मुसीबत बढ़ा सकता है ।
केंद्र सरकार ने यह ऑर्डिनेंस बुधवार को जारी किया है और यह राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए गया है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में वायु की गुणवत्ता सुधारने के लिए कमीशन नियुक्त करने की भी बात की गई है।
इस कमीशन में 18 सदस्य होंगे ।यह कमीशन तीन सब कमिटी का गठन करेगा ताकि इन तीनों सेक्टर्स की जांच की जा सके। यह कमिटी पराली जलाने, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण, धूल से होने वाले प्रदूषण सहित उन सभी मामलों पर गौर करेगी जिसकी वजह से दिल्ली-NCR में प्रदूषण फैलता है। यह कमीशन संसद में अपनी सालाना रिपोर्ट जमा करेगी।