चने की ये नई किस्म देगी 30 क्विंटल की पैदावार, सूखे चने से भी आएगा हरे चने जैसा स्वाद

किसान भाइयों आज हम आपको चने की एक नई किस्म के बारे में जानकारी देंगे जो कि करीब 30 क्विंटल तक की पैदावार देगी और इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये सालभर एक जैसा स्वाद देगी। यानि इसके सूखे हुए चने से भी हरे चने जैसा स्वाद आएगा। आपको बता दें कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के विज्ञानियों ने 10 साल की मेहनत के बाद चने की इस नई किस्म का बीज तैयार किया है।

किसानों तक ये 2021 के रबी सीजन से पहले पहुंच जाएगी। चने की ये किसान किसानों की आमदन को भी बढ़ाएगी क्योकि ये बाकि किस्मों से 4 गुना तक ज्यादा पैदावार देगी। हरे चने की इस किस्म को राज्य विजय ग्राम (आरवीजी-205) नाम दिया गया है। इसको अक्टूबर से मार्च के बीच बोया जा सकेगा और ये फसल 110 दिन में तैयार होगी। इस किस्म के सूखे चने को पानी में भिगोकर रखा जाए तो इसका स्वाद हरे चने (निमोना) की तरह ही आएगा।

वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान एक हेक्टेयर में आरवीजी-205 का 80 किलो डालकर करीब साढ़े तीन से चार लाख पौधे तैयार कर सकेंगे। ये पौधे कम से कम 25 से 30 क्विंटल उपज देंगे। आम तौर पर चने की औसत पैदावार छह से आठ क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है लेकिन इतनी ज्यादा पैदवार से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गुणवत्ता के लिए आरवीजी-205 के नाभिकीय बीज से प्रजनक बीज तैयार करने की प्रक्रिया रिसर्च सेंटर में पूरी हो जाने के बाद इसे बीज निगम को भेज दिया गया है। अब बीज निगम आधार बीज तैयार करके किसानों को जल्द उपलब्ध कराएगा। उम्मीद है कि यह काम आगामी रबी सीजन से पहले पूरा हो जाएगा।