त्योहारों का सीज़न शुरू हो चुका है और इसी बिच सरकार ने दिवाली से पहले ही किसानों को दीपावली का तोहफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने मंडी टैक्स में 50 फीसदी की कटौती कर दी है। सरकार के इस फैसले से करोड़ों किसानों को फायदा होगा। आपको बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडी शुल्क की दर को आधा कर दिया है। यानि कि अब ये 2 फीसदी से घटाकर मात्र 1 फीसदी कर दिया गया है।
साथ ही अब मंडी परिसर के अंदर व्यापार करने पर वर्तमान में लागू 2.5 फीसदी की जगह कुल 1.5 फीसदी कर चुकाना होगा।इससे पहले उत्तरपदेश सरकार ने महामारी के दौरान किसानों के लिए फलों और सब्जियों की मार्केटिंग के लिए कुल 45 कमोडिटी को एक साथ मई में डी-नोटिफाइड कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें मंडी शुल्क नहींं देना पड़ता है।