देश में किसान आंदोलन अपने चर्म पर है किसान सरकार द्वारा बनाये गए नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे है इसी बीच किसानो के लिए एक अच्छी खबर आयी है। सरकार किसानो को खुश करने के लिए किसानो को 42000 रु देगी ये पैसा किसको और कैसे मिलेगा आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में योजना के तहत सालाना 6,000 रुपये किसानों को दिए जाते हैं इसकी जानकारी तो सभी किसानो को है । जो कि साल भर में तीन किस्तों में 2000-2000 रुपये के हिसाब से दिए जाते हैं।आपको यह बात जानकर हैरानी होगी के इसी योजना के तहत आपको आपको हर महीने 3,000 रुपये यानी 36,000 रुपये और भी मिल सकते हैं।
कैसे मिलेंगे किसानो को 42000 रूपये
दरअसल जब आप किसान सम्मान निधि में जब आप रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो अपने आप यह पीएम किसान मानधन योजना (PM kisaan Mandhan Yojana) में आपका रजिस्ट्रेशन अपने आप ही हो जाता है इसके लिए कुछ अलग फार्म भरने की जरूरत नहीं है ।
बस आपको पीएम किसान के फॉर्म भरते समय पीएम किसान मानधन योजना का विकल्प चुनना होगा। पीएम किसान मानधन योजना छोटे और सीमांत किसानों को मासिक पेंशन देने की सरकारी स्कीम है। इस योजना के तहत 3,000 रुपये मासिक पेंशन यानी सालाना 36,000 रुपये दिए जाते हैं। पेंशन लेने के लिए शुरुआत में आपको थोड़ी सी रकम 55 से 200 रुपये तक का योगदान करना होता है।
60 साल की उम्र पार करने के बाद आपको 3,000 रुपये पेंशन मिलने लगेगी। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि की सालाना 6000 रुपये की किस्त भी आती रहेगी। जो कि 3 किस्तों में 2,000-2,000 रुपये हैं। इस तरह से आपको 36,000 रुपये और 6,000 रुपये मिलाकर सालाना 42,000 रुपये का फायदा होगा।
इस बात की जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर दर्ज है।