सनी देओल ने तोड़ी अपनी चुप्पी,किसानो और दीप सिद्धू के बारे में कही ये बड़ी बात

किसान आंदोलन अपने पुरे चार्म पर है और इसी बीच किसान आंदोलन में अलग अलग सेलिब्रिटी ने अपने हिसाब से इस किसान आंदोलन के बारे में अपने विचार रखे है। इसी बीच काफी समय से लोग सनी देओल के किसान आंदोलन के बारे में विचार जानने की कोशिश कर रहे थे लोगों को सनी देओल की चुप्पी खल रही थी ।

इसी बीच लोगों का इंतज़ार ख़त्म हुआ और उन्होंने ने अपने फेसबुक अकाउंट से अपनी एक पोस्ट शेयर की जिसमे उन्होंने किसान आंदोलन सरकार और दीप सिद्धू के बारे में अपने विचार रखे ।

सनी देओल ने कहा “मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है ।इसके बीच में कोई भी ना आए क्योंकि दोनों आपस में बातचीत करके इसका हल निकालेंगे ,मैं जानता हूँ कई लोग इसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग अड़चन डाल रहे हैं ।वह किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे उनका अपना ही ख़ुद का कोई स्वार्थ हो सकता है।

दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक़्त मेरे साथ था ,लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो ख़ुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है, मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूँ और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यक़ीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुँचेगी।”

इन बातों से ना तो ये स्पष्ट हुआ है के किसानो के बारे में वो क्या सोचते है और ना ही उन्होंने खुलकर किसानो का साथ दिया ।