कृषि मंत्री के सख्त तेवर, कहा अगर ऐसे चलेगा आंदोलन तो हम…

खेती कानूनों के विरोध में काफी समय से चल रहे पंजाब किसान आंदोलन को अब दिल्ली पहुंचने के बाद हर राज्य का साथ मिल रहा है और बहुत बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में शांतमय प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों ने आज पूर्ण तौर पर भारत बंद का एलान भी किया है जो कि काफी सफल रहा है।

हलाकि सरकार अब तक इस आंदोलन को फेल करने के लिए कई कोशिशें क्र चुकी है लेकिन किसान अपनी ज़िद पर अड़े हुए हैं और पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और साथ ही और भी कई केंद्रीय मंत्रियों द्वारा लगातार किसानों से बातचीत की जा रही है और खेती कानूनों में बदलाव करने की बात कही जा रही है।

लेकिन किसान सरकार से अब सिर्फ हाँ या ना में जवाब चाहते हैं और किसानों का कहना है कि सरकार इन कानूनों को रद्द करे।
लेकिन अब केंद्रीय खेती मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के तेवर बदलते दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने किसानों को चेतावनी दी है। प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा, ‘‘ऐसे चलेगा आंदोलन… इससे तो निपटेंगे।

यानि उनके कहना का मतलब ये है कि अगर किसान पीछे नहीं हटते है तो सरकार सख्त कदम उठाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ये कानून किसानों के फायदे के लिए बनाए हैं। इन कानून से किसान और पूरे कृषि क्षेत्र को लाभ होगा. कृषि क्षेत्र में सुधारों से गांवों में रोजगार पैदा होंगे और कृषि लाभकारी बनेगी।