भाव 4600 तक होने से बासमती किसानो के खिले चेहरे, जानें सभी बासमती किस्मों के भाव

अभी तक बासमती के भाव बहुत ठंडे चल रहे थे जिस कारण किसान काफी निराश थे। हलाकि अब बासमती का भाव 4600 तक पहुंचने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। जानकरी के अनुसार हरियाणा के कैथल की नई अनाज मंडी में बासमती आवक की शुरूआत में ही 4600 रुपये प्रति क्विटल भाव मिल रहा है। यहां पर पिछले साल बासमती 4000 से 4200 रुपये तक थे, लेकिन इस बार किसान 4500 के पार भाव पहुंचने से काफी खुश हैं।

इसी तरह 1121 भी 2750 तक पहुंच गया है। पहले 1121 के रेट सिर्फ 2200 से 2300 रुपये मिल रहे थे लेकिन पिछले एक हफ्ते से ये 2500 के पार बिक रहा है। पहले किसान 1509 और 1121 सहित बाकि बासमती के भाव से काफी निराश थे। 1509 को तो किसने 1800 रुपये तक बेचने के लिए मजबूर थे। जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ।

इसी तरह पहले पीआर धान भी सरकारी भाव से काफी कम कीमत पर खरीदा गया। लेकिन अब इसके रेट भी अच्छे मिल रहे हैं। अच्छे रेट मिलने के कारण मंडियों में धान की आवक भी बढ़ी है। क्योकि पहले रेट कम होने के कारण किसानों ने फसल को घर में ही रखा था या फिर कई किसान दूसरी मंडियों में धान लेकर जा रहे थे।

साथ ही कई मंडियों के आढ़तियों और किसानों का ये भी कहना है कि उन्हें मंडियों में जगह जगह लगे हुए फूंस के ढेर काफी परेशान कर रहे हैं। ऐसे में अगर कहीं भी आगजनी की घटना होती है तो काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। साथ ही फूंस के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं। फूंस के ढेरों के कारण किसानों को धान डालने में भी दिक्कत आ रही है और किसानों को मंडी से बाहर सड़कों पर धान डालने को मजबूर होना पड़ रहा है।