इस बार अब तक बासमती के भाव काफी कम मिलने के कारण किसान बहुत निराश थे। लेकिन अब बासमती के भाव में तेज़ी आने लगी है। जिससे किसानों को थोड़ी राहत मिल रही है। आपको बता दें कि रविवार को बासमती धान के भाव में 125 रुपए और 1121 के भाव में 100 रुपये की तेज़ी देखने को मिली है।
कुछ दिन पहले बासमती का भाव 4100 रुपये प्रति क्विटल और वहीं 1121 का भाव 3900 रुपये था। तेज़ी के बाद अब 1121 का भाव 4000 रुपए हो गया है और बासमती 4225 रुपये तक पहुंच गया है। इसी तरह मुच्छल के भाव 3600 रुपये से बढ़कर 3700 रुपये प्रति क्विटल, 1718 का भाव 3800 रुपये से 3900 रुपये तक बढ़ा है।
अब भाव बढ़ने के बाद बहुत से किसान मंडी में धान लेकर पहुंच रहे हैं। बहुत से किसानों ने भाव गिरने के कारण धान को घर पर रखा हुआ था। हालांकि कई किसान अभी भी धान को रोके हुए हैं, उनका कहना है कि बासमती व 1121 के भाव अभी कम है।
किसानों का कहना है कि पिछले साल बासमती के भाव 4500 पार पहुंच गए थे और धान सीजन की शुरूआत में पीआर व 1509 के भाव भी किसानों को अच्छे मिले। आपको बता दें कि पिछले साल किसानों को 1509 के भाव सिर्फ 1500 रुपये प्रति क्विटल तक मिले थे। लेकिन इस बार इसका भाव तीन हजार से ज्यादा मिल रहा है।
किसानों को अभी भी उम्मीद है कि बासमती, 1121, मुच्छल और 1718 किस्म के धान के भाव में अभी और तेजी आएगी। अभी भाव सिर्फ 100 से 125 रुपये तक बढ़े हैं। दो दिन पहला भाव गिरने के बाद अब इसमें लगातार तेज़ी जारी है और इसी को देखते हुए बहुत से किसानों ने अभी भी धान अपने घर पे स्टॉक करके रखा हुआ है।