जानिए 1121, 1509 और बासमती सुगंधा धान के आज के मंडी भाव

पिछले महीने बासमती के भाव काफी कम मिलने के कारण किसान बहुत निराश थे। लेकिन पिछले कुछ दिन से बासमती और 1121 के भाव में तेज़ी देखि गयी थी। जिससे किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली थी और बहुत से किसानों को ज्यादा मुनाफा मिला। लेकिन अब एक बार फिर से देश की कई बड़ी मंडियों में 1121 और बासमती धान थोड़ गिरने लगे हैं जिसके चलते किसान निराश हैं।

हलाकि कई मंडियां ऐसी भी हैं जहाँ पर भाव काफी अच्छे मिल रहे हैं। आज हम आपको देश की प्रमुख मंडियों में धान के ताज़ा भाव के बारे में जानकारी देने वाले हैं। सबसे पहले राजस्थान और पंजाब की मंडियों में आज धान के भाव की बात करें तो राजस्थान की बूंदी मंडी में 1121 धान का भाव 3380 रुपये प्रति क्विंटल, 1718 धान का भाव 3220 रुपये, 1509 धान का भाव 3110 रुपये और सुगंधा धान का भाव 2751 रुपये चल रहा है।

वहीँ पंजाब की तरन तारन मंडी में 1121 हाथ से कटे क्वालिटी धान का भाव 4010 रुपये प्रति क्विंटल, 1718 हाथ से कटे क्वालिटी धान का भाव 3836 रुपये, 1509 धान का भाव 3105 रुपये और P7 कंबाइन से कटे क्वालिटी धान का भाव 3441 रुपये प्रति क्विंटल मिल है। फजिल्का मंडी के 1121 कंबाइन से कटा क्वालिटी धान करीब 3611 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है।

इसके बाद हरियाणा की बात करें तो हरयाणा की टोहाना मंडी में 1401 हाथ से कटा क्वालिटी धान 3515 रुपये प्रति क्विंटल, 1401 कंबाइन से कटा क्वालिटी धान 3300 रुपये, 1121 हाथ से कटक क्वालिटी धान 3750 रुपये, 1718 हाथ से कटा क्वालिटी धान 3625 रुपये और 1718 कंबाइन से कटा क्वालिटी धान 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।

इसी तरह कुरूक्षेत्र मंडी में बासमती धान का भाव 3850 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है। इस्माइलाबाद मंडी में 1121 धान का भाव 3731 रुपये, 1718 धान का भाव 3631 रुपये तक है। रोहतक मंडी में 1121 हाथ से कटे क्वालिटी धान का भाव 3764 रुपये, 1718 हाथ से कटे क्वालिटी धान का भाव 3651 रुपये और बासमती हाथ से कटे क्वालिटी धान का भाव 3551 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है।

जींद मंडी में 1121 धान का भाव 3761 रुपये तक मिल रहा है। वहीँ फतेहाबाद मंडी में 1121 धान का भाव 3670 रुपये/क्विंटल और 1401 धान का भाव 3485 रुपये/क्विंटल मिला। सिरसा मंडी में 1401 कंबाइन से कटे क्वालिटी धान का भाव 3507 रुपये और PB1 धान का भाव 3225 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।

उत्तर प्रदेश की मंडियों की बात करें तो अलीगढ़ मंडी में 1121 धान का भाव 3551 रुपये प्रति क्विंटल, 1718 धान का भाव 3515 रुपये, 1509 धान का भाव 3200 रुपये, सुगंधा धान का भाव 2900 रुपये और सरबती धान का भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है।

जहांगीराबाद मंडी की बात करें तो याना पर 1718 धान 3481 रुपये, 1509 धान 3181 रुपये, सुगंधा धान 2801 रुपये, सरबती धान 2351 रुपये प्रति क्विंटल बिका। इन में से कई मंडियों में भाव अच्छे हैं तो कई मंडियों में किसानों को निराशा मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *