खेतों में तालाब खुदवाने के लिए किसानों को सरकार देगी 50% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

किसान खरीफ की फसलों की बुवाई की तयारी में लगे हुए हैं और खरीफ की फसलों में पानी की खपत काफी ज्यादा होती है जिसके चलते भूभाग जलस्तर नीचे जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं। लेकिन इस बार इससे निपटने के लिए और किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारक कई प्रकार की योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खेत तालाब योजना शुरू की गई है। किसान इस योजना के तहत खेत में तालाब बनवाने पर तीन किस्तों में 50 प्रतिशत सब्सिडी ले सकेंगे। इस योजना का उद्देश्य किसानों को खेतों में सिंचाई की समस्या से छुटकारा दिलाना है।

इसके साथ ही किसान इन तालाबों में मछली पालन भी कर सकते हैं और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। इस योजन का उद्देश्य बारिश के पानी को संग्रहीत करके सिंचाई के लिए इस्तेमाल करना, संचित जल का सुरक्षित उपयोग करना और भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि करना है।

जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो उत्तर प्रदेश के पारदर्शी किसान सेवा योजना पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको 1000 रुपए फीस देनी होगी। किसानों के आवेदन के बाद जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित सूची के आधार पर लाभार्थियों को चुना जाएगा।

इस योजना के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक तथा लघु/सीमान्त किसानों को प्राथमिकता इस दी जाएगी। इस योजना के अनुसार किसान छोटे और मध्यम तालाब बना सकते हैं। छोटे तालाब का आकर 22×20×3 मीटर होगा जिसमें 1 लाख 5 हज़ार रुपए की लागत आएगी।

इसी तरह मध्यम तालाब का आकर 35×30×3 मीटर होगा और इसकी लागत 2 लाख 28 हज़ार रुपए आएगी। किसान सब्सिडी की राशि सीधा अपने खाते में तीन किस्तों में प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना में सरकार छोटे तालाब के लिए किसानों को 52500 रुपये और मध्यम तालाब के निर्माण के लिए किसानों को 114,200 रुपये की सब्सिडी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *