About Us

उन्नत खेती के बारे में जानकारी

उन्नत खेती , कृषि‍ की एक आनलाईन वेबसाइट है। उन्नत खेती का मुख्‍य उद्देश्‍य आधुनिक जानकारी की सहायता से कृषि के वि‍काश मे सहयोग करना तथा कृषि‍ की नई जानकारी का किसानो मे प्रचार व प्रसार करना है।

उन्नत खेती की शुरूआत 2016 में हुई थी और तभी से इसका आनलाईन प्रकाशन कि‍या जाता है। उन्नत खेती के माध्‍यम से किसानों को खेती से संबधित सभी जानकारी मुफ्त में उपल्‍ब्‍ध कराई जाती है।उन्नत खेती के ज्ञान द्वारा बहुत सारे किसानो को फ़ायदा हुआ है ।

हमारा संकल्प है के हम कृषि के हर जानकारी हर उस किसान को देना चाहते है जिसकी आज भी लूट हो रही है । यह लूट किसान को सही ज्ञान न होने की वजह से होती है। अगर किसान जागरूक हो तो कोई भी व्यापारी जा कोई सरकारी अफसर किसान की लूट नहीं कर सकता ।

उन्नत खेती मे खेती के तरीको, फसलों को उगाने का उचि‍त समय, फसलो की उन्‍नत किस्‍मों (Developed Variety) की जानकारी,फसल उगाने के लि‍ए बीज की मात्रा तथा फसलो मे होने वाली बि‍मारि‍यों से बचाव जैसी अनेको उपयोगी जानकारी उपलब्‍ध है। लेख मे उपलब्‍ध जानकारी बहुत ही सरल भाषा मे दी गई है । जिस से हर किसान को लाभ मिल सके।