दोस्तों जैसे के हम जानते है के यूरिया और DAP खाद फसल के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होती है । इस खाद के बिना अच्छी पैदावार लेना आज के ज़माने में नामुमकिन है । लेकिन इसको फसलों में डालते वक़्त सबसे बड़ी समस्या यह आती की इसका सही तरह से वितरण नहीं होता । ज्यादातर किसान छींटा विधि से ही यूरिया और DAP खाद डालते है और जिस से खेत में कुछ जगह पर ज्यादा और कुछ जगह पर कम खाद डल जाती है।
इसका दूसरा बढ़ा नुकसान है मान लो अगर फसल ज्यादा सघन न हो तो ज्यादातर यूरिया खाली जमीन पर गिरती रहती है जो हवा में ही उड़ जाती है और फसल को उसका कोई फ़ायदा नहीं होता । इस लिए आज हम आपको एक ऐसे यंत्र के बारे में बताने जा रहे है जिस से 3 फायदे होते है एक तो इससे यूरिया का इस्तेमाल बहुत कम होता है दूसरा यूरिया की बर्बादी नहीं होती और तीसरा यूरिया और DAP यहाँ पर डालनी है सिर्फ उसी जगह पर ही डालेगी ।