2020 तक कनाडा में खेती करने वालों को पक्की नागरिकता दी जा रही है, इस नागरिकता के लिए आप भी अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि कनाडा जाने से लेकर वहां की पक्की नागरिकता हासिल करने तक लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीँ फेडरल सरकार अगले साल यानि कि 2020 की शुरुआत में कनाडा में काम कर रहे विदेशिओं को पक्की नागरिकता देने के लिए एक नए प्रोग्राम की शुरुआत की है।
इस प्रोग्राम का नाम ‘पायलट प्रोग्राम’ है। इस प्रोग्राम के अनुसार खेती से जुड़े विदेशिओं को PR यानि कनाडा की पक्की नागरिकता दी जाएगी। आपको बता दें कि फेडरल सरकार ने इस प्रोग्राम की शुरुआत खेती में चल रही वर्कर्स की कमी को देखते हुए की है। एग्री फ़ूड इमिग्रेशन पायलट ने ऐलान किया है कि ये प्रोग्राम उन वर्कर्स के लिए है जो कि मीट प्रोसेसिंग, मशरूम और ग्रीन हॉउस क्रॉप प्रोडक्शन में काम कर रहे हैं।