पशुपालक किसान भाई इतनी मेहनत के बाद भी अपने फार्म का दूध और देसी घी ज्यादा महंगा नहीं बेच पाते। अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फार्म का दूध कैसे महंगे दाम पर बेच सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।आज हम आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने वाले हैं जिसने एक ऐसा सिस्टम बना रखा है जिससे वो अपने फार्म का दूध और उससे बने हुए प्रोडक्ट्स काफी महंगे दाम पे बेच रहे हैं।
ये युवा किसान अपने फार्म का दूध करीब 60 रुपए लीटर बेच रहा है। ये किसान अपने फार्म के शुद्ध दूध से ही सारे प्रोडक्ट्स जैसे दहीं, मावा और पनीर वगेरा बेच रहा है और ये सब बेचने के लिए इन्हे कहीं जाना भी नहीं पड़ता बल्कि लोग खुद आके खरीदते हैं। खास बात ये है कि ये सभी चीजें बिलकुल शुद्ध भैंसों के दूध से बनाते हैं और उतना ही प्रोडक्ट बनाते हैं जितना एक दिन में बिक जाए।