बहुत सस्ते में खरीदें AC, TV और फ्रिज, सरकार दे है मौका, इस तारिख तक करें अप्लाई

दोस्तों अगर आप AC, टीवी या फिर फ्रिज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है। आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) द्वारा अपने पुराने फर्नीचर, एयर कंडीनर, टीवी और फ्रिज वगेरा काफी सस्ते में बेचे जा रहे हैं। विनिवेश विभाग ने ये सारा सामान बेचने के लिए 31 अगस्त तक Quotation मंगाए हैं। आप भी इस टेंडर में अप्लाई कर सकते हैं, हम आपको बताएंगे आप कैसे अप्लाई करें।

सबसे पहले आपको बता दें कि विनिवेश विभाग का यह टेंडर 14 अगस्त को खुलेगा और 31 अगस्त को 12 बजे बंद हो जाएगा। आप इस टेंडर में अप्लाई करने के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट्स http://eprocure.gov.in/eprocure/app और डिपार्टमेंट वेबसाइट dipam.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस टेंडर को 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे खोल दिया जाएगा।

नियम और शर्तों की बात करें तो इस टेंडर के लिए आप खरीद से पहले निर्धारित तारीख को आइटम्स की जांच-परख कर सकते हैं। सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले बिडर को ये सामान बेचा जाएगी। EMD सफल बिडर के बैलेंस अमाउंट से एडजस्ट किया जाएगा। सफल बिडर बची हई रकम डिमांड ड्राफ्ट/पे ऑर्डर या बैंकर्स चेक के जरिए जमा कर सकता है।

बिडर को सफलतापूर्वक बोली लगाने के बाद बैलेंस अमाउंट का भुगतान करना होगा और 5 दिन के अंदर सभी आइटम्स को ले जाए। अगर बिडर इस समय में ऐसा करने में सफल नहीं होता तो दीपम को पूरा अधिकार होगा कि वह EMD को जब्त कर ले। गैजेटेड हॉलिडे या नॉन वर्किंग डे के दिन बिडर को किसी भी हालत में सामान ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *