गेहूं की कटाई का काम तकरीबन पूरा हो चुका है और कई जगह पर तो रबी फसलों की बुवाई का काम शुरू हो चुका है। इसी बीच सरकार ने गेहूं की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है। राजस्थान के किसानों को कृषि विभाग निर्धारित रेट से 50 प्रतिशत छूट पर प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गयी हैं।
जानकारी के अनुसार सिकराय तहसील में लगभग 250 क्विंटल बीज आया है जिसमें से लगभग 90 क्विंटल गेहूं का वितरण भी कर दिया गया है। आपको बता दें कि गेहूं रबी सीजन मुख्य फसल है। किसान इसकी बुवाई नवंबर के पहले सप्ताह से लेकर तीसरे सप्ताह तक करते हैं। लेकिन किसानों को बाजार से 30 से 40 रुपए किलो तक के भाव में बीज खरीदना पड़ रहा है चुकाने पड़ रहे हैं।