इस नए जुगाड़ की मदद से पशुओं को बार बार पानी पिलाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। दरअसल ज्यादातर किसान पशुओं को दिन में 2 से 3 बार पानी पानी पिलाते हैं लेकिन एक ही बार में पशु ज्यादा पानी नहीं पी सकता इसलिए एक दो बार ज्यादा पानी पिलाने से अच्छा है कि पशु अपनी जरूरत के हिसाब से पानी पी ले।
पशुओं को एक लीटर दूध पैदा करने के लिए तीन लीटर पानी की ही जरूरत पड़ती है। अब सवाल ये उठता है कि पशु को बार-बार पानी कौन पिलाएगा। तो इसका उत्तर है कि पशु खुद पानी पीएगा। जी हाँ, अब एक ऐसा जुगाड़ आ गया है जिससे पशु की खुरली में ही फ्लश टंकी की तरह पानी की टंकी लग जाएगी और पशु खुद वहां से जब चाहे पानी पी सकता है।