खेती विधेयकों के विरोध प्रदर्शन के बीच देश की बहुत सी मंडियों में धान की खरीद शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस बार धान की बंपर पैदावार हुई है। लेकिन कई मंडियां ऐसी हैं जहां पर अभी भी धान खरीद पूरे शबाब पर नहीं है। इसका बड़ा कारण ये है कि एक सप्ताह में धान के भाव 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े हैं और किसानों को उम्मीद है कि ये भाव और भी बढ़ेंगे। अभी धान की सरकारी खरीद भी शुरू नहीं की गई है।
बहुत से किसानों ने इस बार धान की खेती ज्यादा रकबे में की है और किसानों को धान की फसल से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। आपको बता दें कि पिछले साल इन दिनों में बासमती 1509 अगेती प्रजाति का भाव करीब 2600 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल था। लेकिन इस बार इसका शुरूआती भाव सिर्फ 1700 रुपए मिला है। लेकिन पिछले एक हफ्ते में इसके भाव में 100 से 200 रुपये का उछाल आया है। शरबती का भी यही हाल है।