नरमे के भाव में एकदम से बड़ी गिरावट, जानें आज के भाव

किसानों के लिए एक बड़ी खबर है जिससे किसानों को निराशा मिलेगी। पिछले कुछ दिन से लगातार चढ़ रहे नरमे के भाव में एकदम से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज हम आपको देश की अलग अलग मंडियों में आज के भाव के बारे में जानकारी देंगे।

सबसे पहले राजस्थान की श्री गंगानगर अनाज मंडी के भाव के बारे में बात करें तो श्री गंगानगर में आज नरमा 8251 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इसी तरह कपास 6721 रुपए, मुंग 6215 रुपए, सरसों 7436 रुपए, चना 4800 रुपए और नया ग्वार 5520 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।

वहीँ नोहर अनाज मंडी के भाव की बात करें तो यहाँ पर चना 4500 से 4700 रुपये प्रति क्विंटल, गुआर 5350 से 5396 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों 6900 से 7180 रुपये प्रति क्विंटल, नरमा 7500 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल, देशी कपास (रुई) 6500 से 6931 रुपये तक बिक रहा है।

हनुमानगढ़ अनाज मंडी में नरमे का ताज़ा भाव 8172 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है और वहीँ रावतसर की मंडी में नरमा 8280 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। इसी तरह संगरिया मंडी में नरमा 8300 से लेकर 8031 रुपये क्विंटल, ग्वार 5586 से लेकर 4800 रुपये क्विंटल और सरसों 7401 से लेकर 7382 रुपये क्विंटल तक भाव में बिक रहा है।

इसके बाद हरियाणा की अनाज मंडियों के भाव की बात करें तो ऐलनाबाद मंडी में नरमे का भाव 8175 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है। इसी तरह कपास 6800 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार 5500 रुपए, सरसो 7440 रुपए और धान का भाव 3100 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है।

फतेहाबाद अनाज मंडी में नरमे का भाव 7800 रुपए प्रति क्विंटल, देशी कपास 6380 रुपए प्रति क्विंटल और धान 2900 से 3490 रुपए, 1718 धान 3100 से 3700 रुपए और 1121 धान 3200 से 3790 रुपए प्रति क्विंटल का बिक रहा है।

हलाकि सिरसा मंडी में भाव थोड़ा ठीक चल रहा है। सिरसा मंडी में नरमा 8200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। मंडी आदमपुर में नरमा बोली भाव 8100 रुपए और देशी कपास रेट 6425 रुपए, प्रति क्विंटल तक मिल रहा है। ये सभी भाव पिछले कुछ दिनों से मिल रहे भाव से काफी कम हैं जिससे किसान काफी निराश हैं और भाव फिर से बढ़ने की उम्मीद में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *