दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि पिछले काफी दिन से अंफान नाम के तूफ़ान ने बंगाल में बहुत तबाही मचाई हुई थी। हलाकि एक दो दिन से ये तूफान ख़त्म हुआ है और ज़िंदगी फिर से पटरी पर आने लगी है। लेकिन अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से मौसम खराब होने के बारे में जानकारी दी है।
आज हम आपको बताएंगे कि 27 मई से एक जून तक का मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार देश के बहुत से इलाकों में 27 मई से 1 जून के दौरान खास तौर पर 29 30 और 31 मई को तेज़ तूफ़ान के साथ भारी बारिश की संभावना है। इस समय के दौरान पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तूफ़ान के साथ बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना है।