शिमला और कश्मीर में बर्फबारी के बाद दिल्ली समेत पुरे उत्तर भारत कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली के कई हिस्सों का तापमान तो शिमला के बराबर पहुंच गया है। साथ ही पंजाब के अमृतसर में ठंड ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमृतसर में पारा 0.4 डिग्री पर पहुंच गया है। जालंधर में भी तापमान 1.6 डिग्री रहा।
राजस्थान में भी शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। यहाँ के ज्यादातर शहरों का तापमान 24 घंटे के दौरान ही 3 डिग्री सेल्सियस तक और नीचे चला गया। एक भी शहर ऐसा नहीं रहा जहां रात का पारा 7 डिग्री से ज्यादा हो। हर रोज़ इन इलाकों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अब इस कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी।